गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाना है, पैसे दे दो’, अमित मिश्रा ने तुरंत की फैन की मदद

भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) पिछले कुछ समय से अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। अमित मिश्रा द्वारा किए गए ट्वीट्स जमकर वायरल होते हैं और फैन्स भी इनपर खूब कमेंट करते हैं।उन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को लेकर एक ट्वीट किया था। रायपुर में इस टी20 लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसके सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का मुकाबला था। इसमें संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं। मैच में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने हवा में उछलते हुए पॉइंट पर बेहतरीन कैच लपका। सुरेश रैना के कैच पर अमित मिश्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “भाई सुरेश रैना, क्या मैं आपसे टाइम मशीन उधार ले सकता हूं। आपको पुराने दिनों की तरह फील्डिंग करते हुए देखना मंत्रमुग्ध करने वाला है।”

script async src="https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js">

जिसपर कमेंट करते हुए एक प्रशंसक ने अमित मिश्रा से 300 रुपये भेजने की डिमांड की ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जा सके. खास बात यह है कि अमित मिश्रा ने उस प्रशंसक की डिमांड पूरी की और UPI के जरिए 500 रुपये भेज दिए.

ट्विटर यूज़र ने जैसे ही अपना UPI शेयर किया, वैसे ही अमित मिश्रा ने उसके अकाउंट में 500 रुपये ट्रान्सफर कर दिये और लिखा, ‘डेट के लिए ऑल द बेस्ट

500 रुपये शेयर करने के बाद अमित मिश्रा ने शेयर किए गए रुपये का एक स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया. एक फैन की इस तरह से मदद करने के बाद सोशल मीडिया पर अमित मिश्रा को ट्विटर यूजर्स से खूब तारीफ़ मिल रही है.

Tweet:-

Mishraji’s Screenshot Tweet:-

Reply of that User:-

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »