Lampi Virus गंभीर बीमारी से कैसे होगा बचाव


Lampi Virus के प्रकोप से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के लाखों गोवंश मारे जा चुके हैं और भारी संख्या में गोवंश संक्रमित हो गए हैं. हम आपको इस खतरनाक संक्रमण से बचाव का उपाय बताने जा रहे हैं जिससे कि आप ने गोवंश को इस संक्रमण से सुरक्षित रख सके.
क्या है लंपी रोग


लंपी स्किन डिजीज जिसे पशु चेचक भी कहते हैं एक वायरल बीमारी है जो कैपरी पाक्स वायरस से फैलती है, कैपरी पाक्स वायरस से बकरियों में गोट पाक्स नाम की बीमारी फैलती है और भेड़ों में सीप पाक्स तथा गायों में लंपी स्किन डिजीज नाम की बीमारी फैलती है.
कैसे होगा बचाव


वैक्सीन आने तक ये सहायता कर सकता है । कृपया Doctor से जांच करके ही इसका इस्तेमाल करे ।
इंदौर जिले में भी लंपी वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंदौर जिले में पशु हाट बाजारों में पशुओं के क्रय-विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्योंकि लंपी रोग गौवंश में तेजी से फैल रहा है, जिससे दूध की खपत पर भी अब असर पड़ने लगा है।